रुद्रपुर, अगस्त 4 -- रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों के सत्यापन को लेकर अभियान चलाया। रविवार को पुलिस की दो टीमों ने बजरंग बिहार, मुन्ना चौक समेत अन्य क्षेत्रों में किरायेदार व घरेलू नौकरों का सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान मकान मालिक पुलिस को जानकारी उपलब्ध न कराए जाने पर दो व्यक्तियों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय को भेजा गया। उप निरीक्षक कीर्ति भट्ट ने कहा कि मकान मालिकों से अपील की है कि वे किरायेदारों व घरेलू सहायकों का सत्यापन समय से कराएं, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...