आजमगढ़, जुलाई 24 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मंडलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में बुधवार को मंडलीय सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग एवं रैंकिंग की विभिन्न विभागों की मंडलीय समीक्षा की गई। मंडलायुक्त ने लापरवाही पाए जाने पर दो अफसरों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने श्रम विभाग की रैंकिंग एवं ग्रेडिंग में गिरावट पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। बैठक में अनुपस्थित तथा बिना अवकाश स्वीकृत कराए जिले से बाहर गए उप श्रमायुक्त का वेतन रोकने के साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने श्रम विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कैंप लगाकर योजना का प्रचार करें तथा पंजीकरण बढ़ाएं। पुराने पंजीकरण का नवीनीकरण भी कराया जाए। उन्होंने कहा कि पंपलेट छपवाएं तथा...