मुरादाबाद, सितम्बर 21 -- उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह ने तहसील सभागार में आयोजित बैठक में पंचायत चुनाव की तैयारी में लापरवाही बरतने पर बीएलओ पर एफआईआर कराने की चेतावनी दी है। उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने तहसील सभागार में रविवार को बीएलओ की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समय नहीं बचा है, शत प्रतिशत कार्य न करने पर बीएलओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। एसडीएम ने कहा कि बूथ पर नहीं बल्कि घर-घर जाकर सर्वे और जांच कार्य किया जाएगा। 23 से 29 सितंबर तक जांच की जाएगी और 30 सितंबर को गणना कार्ड कंप्लीट किए जाएंगे। अब बिल्कुल समय नहीं बचा है इसलिए जो भी लापरवाही करेगा उस बी एल ओ के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी। इनसेट:: संचारी रोग नियंत्रण को लेकर दिए दिशा निर्देश ठाकुरद्वारा । संचारी रोग नियंत्रण को लेकर एसडीएम कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक ...