अलीगढ़, दिसम्बर 22 -- अलीगढ़। लापरवाही व लंबित विवेचनाओं का समय से निस्तारण न करने पर एसएसपी ने थाना क्वार्सी में तैनात उप-निरीक्षक सुनील कुमार को निलंबित कर दिया है। रविवार को क्वार्सी थाने में ओआर के दौरान विवेचनाओं की समीक्षा की गई थी। इसमें सुनील कुमार पर सबसे अधिक विवेचना लंबित थीं। इस आधार पर कार्रवाई की गई है। एसएसपी ने सभी अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं कि पूर्ण मनोयोग से जनहित में कार्य करें। ड्यूटी के दौरान अनुशासन में रहकर आमजन के साथ शालीनता से मधुर व्यवहार करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...