दरभंगा, जून 10 -- लहेरियासराय। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सोमवार को पुलिस कार्यालय में मई माह की अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। उन्होंने थानावार पूर्व से लंबित कांड, मई में प्रतिवेदित व निष्पादित कांडों की शीर्षवार समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में बहेड़ा, केवटी व नगर थानाध्यक्ष को बरती गई लापरवाही को लेकर हिदायत दी। उन्होंने लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए। उन्होंने रौल कॉल, अनुसंधान बैठक, विधि व्यवस्था, स्वच्छता अभियान, अभियोजन के कार्यों तथा थानावर गिरफ्तारी व बरामदगी की समीक्षा की गई। इसमें जमालपुर थानाध्यक्ष को रौल कॉल में अनुपस्थित रहने को लेकर हिदायत दी गई। डीएसपी लाइन, पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष, सर्किल इंस्पेक्टर सदर व सर्किल इंस्पेक्टर कमतौल द्वारा सुपर पेट्रोलिंग का प्रतिवेदन समर्पित नहीं करने को लेकर आ...