संतकबीरनगर, दिसम्बर 7 -- संतकबीरनगर। सीओ यूपी 112 प्रियम राजशेखर पांडेय ने जनपद की रैंकिंग में सुधार के लिए मातहतों संग बैठक कर समीक्षा की। इस दौरान यूपी 112 रिस्पॉन्स टाइम में सुधार, कॉल रिस्पॉन्स को समयबद्ध बनाने, घटनास्थल पर त्वरित पहुंचने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए । गश्त एवं चेकिंग को नियमित और प्रभावी बनाने, यूपी 112 कर्मियों द्वारा फील्ड फीडबैक को अपडेट करने तथा बीट अधिकारियों से समन्वय बढ़ाने के निर्देश दिया । जनपद रैंकिंग में सुधार के लिए सख्त मानक निर्धारित, ओवर-ऑल परफॉर्मेंस मॉनिटरिंग, वाहन संचालन में अनुशासन और समय-समय पर किए जा रहे मूल्यांकन को प्राथमिकता देने की बात कही। कर्मचारियों की जवाबदेही व लापरवाही अथवा विलंब पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारीगण को पुरस्कृत किया जाएगा।

हिंदी ह...