कौशाम्बी, जून 10 -- कौशाम्बी ब्लाक के ढकहाई गांव का सरकारी कोटा निलंबित कर दिया गया है। पूर्ति निरीक्षक की जांच में घटतौली की शिकायत की पुष्टि हुई थी। रिपोर्ट मिलने पर डीएसओ ने कार्रवाई कर दी। कौशांबी ब्लाक के ढेकहाई गांव की सरकारी दुकान सुनीता देवी के नाम है। राशन वितरण में घटतौली के साथ मनमानी किए जाने की शिकायत पर मंगलवार को पूर्ति निरीक्षक रामकुवंर आर्य ने गांव पहुंच दुकान का औचक निरीक्षण किया। दुकान पर कोटेदार का पति मौजूद था। दुकान व गोदाम में ताला लटक रहा था। कार्ड धारकों को राशन न वितरित कर दुकान व गोदाम में ताला लगाया गया था। इस पर जब दुकान खोलने को कहा पर वह आनाकानी करता रहा। जांच पड़ताल के बाद पूर्ति निरीक्षक ने जांच रिपोर्ट डीएसओ मंगेश मौर्या को सौपीं। जांच का अवलोकन करने के बाद डीएसओ ने दुकान को निलंबित करते हुए दुकान संचालिका...