बरेली, दिसम्बर 13 -- बरेली। जिला पोषण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में हुई। इसमें मातृ वंदना योजना, सैम-मैम, पोषण ट्रैकर एप में डेटा फीडिंग में लापरवाही सहित कई अन्य पैरामीटर में पिछड़ने पर सीडीओ देवयानी ने डीपीओ, पांच ब्लॉक के सीडीपीओ और इन ब्लाकों के सभी सुपरवाइजरों का वेतन रोकने का आदेश दिया है। सभी इंडीकेटर को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक हुई। बैठक में वजन, टीएचआर, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सैम-मैम, पुष्टाहार वितरण आदि की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि रामनगर, आलमपुर जाफराबाद, मीरगंज, बरेली नगर और बहेड़ी की स्थिति खराब है। पिछले महीने के मुकाबले प्रगति दर लगातार नीचे जा रही है। खराब स्थिति पर रोष जताते हुए सीडीओ देवयानी ने पांचों ब्लॉक के सीड...