प्रयागराज, सितम्बर 16 -- पति की मौत के बाद परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कराने के लिए एक साल से भटक रही महिला की शिकायत पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने ग्राम विकास अधिकारी को चार्जशीट दी है। वहीं लेखपाल की भूमिका की जांच का आदेश दिया। आईजीआरएस पर आई शिकायत के निस्तारण में बेहद खराब रिपोर्ट लगाने पर एक कानूनगो को निलंबित करने का आदेश दिया है। मंगलवार को जिलाधिकारी के यहां जनसुनवाई में विकासखंड फूलपुर के वीरभानपुर की विद्या देवी पहुंची। उन्होंने बताया कि पति की मौत एक साल पहले हो गई थी। तब से वह परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करने के लिए भटक रही हैं। कभी ब्लॉक मुख्यालय तो कभी तहसील कार्यालय। डीएम ने एडीएम सिटी सत्यम मिश्र से मामले की जांच कराकर ग्राम विकास अधिक संजय कुमार पर कार्रवाई का आदेश दिया। वहीं लेखपाल की भूमिका की जांच का आदेश दिया। उध...