लखनऊ, जुलाई 22 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता बसंत कुंज योजना से संबंधित साइट प्लान, लीज प्लान एवं पार्ट ले-आउट तैयार करने में लापरवाही बरतने पर नियोजन विभाग की एक कर्मचारी को विभागीय चेतावनी जारी की गई है। एलडीए वीसी की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि 24 मई को हुई समीक्षा बैठक में उक्त कार्य की जानकारी मांगी गई थी, परंतु संबंधित ट्रेसर कु. ममता द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। बाद में स्पष्टीकरण भी मांगा गया था, जिसका उत्तर 25 जून को प्रस्तुत किया गया। परंतु वह भी संतोषजनक नहीं पाया गया। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार द्वारा उक्त कर्मचारी को कड़ी चेतावनी जारी की गई है। पत्र में कहा गया है कि यदि भविष्य में विभागीय कार्यों में इस प्रकार की लापरवाही पाई गई, तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान...