हरदोई, नवम्बर 18 -- हरदोई। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में मनरेगा, 15वें वित्त, राज्य वित्त, केंद्रीय वित्त, स्वच्छ भारत मिशन, एनआरएलएम आदि के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक हुई। मनरेगा कार्यों में खराब प्रगति पर एपीओ हरपालपुर, टड़ियावां को फटकार लगाई गई। प्रगति मे सुधार करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जाब कार्ड का सत्यापन एक सप्ताह मे पूरा किया जाये। बाढ प्रभावित परिवार जिनके घर कच्चे है उन्हे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाये। इसके लिये खण्ड विकास अधिकारी पात्रों को चिन्हीत करें। आगंनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण जल्द पूर्ण कराया जाये। महिला स्वयं सहायता समूह गठन के कार्य में तेजी लायी जाये। पंचायत भवनों में बनने वाले आय, जाति व निवास प्रमाण पत्रों का एक व्यवस्थित रजिस्टर रखा जाये। व्यक्तिगत शौचालयों क...