कन्नौज, दिसम्बर 20 -- कन्नौज,संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के मधुपुरी गांव में ट्रैक्टर ड्राइवर की ईंट से कूंचकर हत्या के मामले में मृतक के पिता ने ट्रैक्टर मालिक पर हत्या का आरोप लगाया था। इसे मामले में परिजन और ग्रामीण आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इसी दौरान उनकी पुलिस से झड़प हो गई थी। मामले में हंगामा भी हुआ था। वहीं सौरिख थाने में तैनात आरक्षी विक्की कुमार पर लोगों ने अभद्रता आ आरोप लगाया था और कार्रवाई की मांग उठाई थी। इस मामले में एसपी विनोद कुमार ने मामले को संभालने में लापरवाही पर आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...