प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 30 -- प्रतापगढ़। एसपी दीपक भूकर ने थानेदारों से कहा कि काम में लापरवाही, भ्रष्टाचार किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वह रविवार को पुलिस लाइन स्थित सई कॉम्प्लेक्स में अपराध गोष्ठी में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता, अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से प्रत्येक प्रकरण की विवेचना गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध रूप से पूरी की जाए। वांछित, फरार, पुरस्कार घोषित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...