बहराइच, अप्रैल 27 -- नगर पंचायत ने 15 लाख रुपए विभाग को अदा किए रुपईडीहा। आदर्श नगर पंचायत रुपईडीहा के राना पेट्रोल पंप से नेपाल सीमा से सटे नोमेन्स लैंड तक निर्धारित धन राशि नगर पंचायत ने अदा कर दी। बिजली विभाग ने पोल गड़वा दिया। अब नगर पंचायत के लोग लाइट जलने के इंतजार में है। एक मार्च को लगभग 15 लाख रुपया बिजली विभाग के खाते में नगर पंचायत ने जमा कर दिया था। इस योजना के अनुसार 11 हजार वोल्ट की लाइन नगर पंचायत के कार्यालय तक पहुंचनी थी। एक बड़ा ट्रांसफार्मर लगना था। यही नही रामलीला चौराहे के सुंदरीकरण हेतु नया पोल लगाने का शुल्क भी जमा कराया जा चुका है। रुपईडीहा के पश्चिम अंत्येष्टि स्थल पर हाई मास्ट लाइट हेतु ट्रांसफार्मर लगना था। जिससे रात में भी अंतिम संस्कार हो सके। चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य ने कहा कि विभागीय सहयोग न मिलने के कई विकास ...