मिर्जापुर, अगस्त 26 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड के भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में तीन वर्ष पूर्व लाखों रुपये की लागत से बनवाया गया अंत्येष्टि स्थल जिम्मेदारों की लापरवाही की भेंट चढ़ गया है। अंत्येष्टि स्थल परिसर रात में निराश्रित पशुओं का ठिकाना बन गया है। जिससे परिसर में गोबर व गंदगी का अंबार लगा है। देख-रेख, सफाई के अभाव में चारों ओर गोबर के साथ जंगली झाड़-झंखाड़ से पट गया है। स्नान गृह और शौचालय में गंदगी से भरा है। पानी के अभाव में अनुपयोगी है। मानक के विपरीत कार्य कराने से बाउंड्री वॉल का एक हिस्सा ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच गया है। ग्रामीण सूर्य लाल, सुनीता देवी, महेंद्र, पप्पू गीता देवी, विनोद आदि ने बदहाल पड़े अंत्येष्टि स्थल की साफ सफाई करवाकर करवाए जाने की मांग की है ताकि गांव के लोगों को लोगों को शवदाह के लिए अन्य...