अलीगढ़, सितम्बर 9 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दीनदयाल अस्पताल में सोमवार को हुई मरीज की मौत को लेकर जांच बैठा दी गई है। इसके लिए तीन सदस्यीय टीम गठित हुई है, जो यह पता करेगी कि लापरवाही किस स्तर से हुई। मंगलवार को टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर के कर्मचारियों से पूछताछ की। इधर, मरीज का शव गोद में उठाकर ले जा रहे बेटे के वायरल वीडियो पर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि बेड से शव उठाकर स्ट्रेचर तक ले जाते समय किसी ने वीडियो बनाया था। एक कर्मचारी ने मदद भी की। बरला निवासी 40 वर्षीय संजय शर्मा की अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेंटर के बाहर मौत हुई थी। परिजनों का कहना था कि तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल लाए तो डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड के लिए भेजा, लेकिन सेंटर पर भीड़ अधिक होने के कारण स्टाफ ने तत्काल जांच से मना कर दिया। इसी दौरान संजय की हालत बिगड़ गई और उनकी म...