चम्पावत, अक्टूबर 3 -- चम्पावत डीएम मनीष कुमार ने विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने लापरवाही करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। शुक्रवार को डीएम ने विकास भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति, अनुशासन और अभिलेखों के रख रखाव का जायजा लिया। हर कार्यालय में उपस्थिति रजिस्टर देखे। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को डेस्क पर नामपट्टिका अंकित करने को कहा। कार्यालय में स्वच्छता रखन के निर्देश दिए। डीएम ने पशुपालन कार्यालय के भीतर रखे फायर एक्सटिंग्विशर को बाहर स्थापित करने, हर कार्यालय के बाहर राइट टू सर्विस बोर्ड लगाने, परिसर में छोटे बच्चों के लिए क्रेच सेंटर बनाने और अव्यवस्थित बिजली लाइन को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यों में ढिलाई पाए जाने पर व्यक्तिगत जिम्मेद...