भदोही, जुलाई 3 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। टी में लापरवाही बरतने वाले एएनएम के प्रति स्वास्थ्य विभाग की सख्ती बढ़ती जा रही है। पूर्व में विशेष अभियान के तहत तीस वर्ष से ऊपर वालों के बीपी-शुगर जांच को विशेष अभियान स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया गया था। इसमें लापरवाही बरतने पर सीएमओ डा. संतोष कुमार चक ने 15 एएनएम का सात दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण देने को निर्देशित किए हैं। सीएमओ की सख्ती से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया है। सीएमओ डा. संतोष कुमार द्वारा तीन माह में 15 एएनएम का वेतन रोक दी गई है। जबकि एक एएनएम को निलंबित किया जा चुका है। सीएमओ की माने तो अपने कार्यों के प्रति उदासीन रहने वाली एएनएम की अब खैर नहीं है। उन्हे सीधे निलंबित करने की कवायद शुरु हो चुकी है। कुछ दिन पूर्व ही में औराई की एएनएम को निलंबित किया गया है। जबकि तीन माह ...