उरई, नवम्बर 18 -- कालपी। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के ग्राम से लापता नाबालिग के परिजनों की अनहोनी की आशंका गलत साबित हुई। मंगलवार को पुलिस ने उसे नाटकीय अन्दाज में बरामद कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम से 29 अक्टूबर को नाबालिग लापता हो गई थी और परिजनों ने 30 अक्टूबर को कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कानपुर देहात के थाना मूसानगर क्षेत्र के ग्राम सरौठा निवासी युवक पर अपहरण करने का आरोप लगाकर अनहोनी किए जाने की सम्भावना जताई थी हालाकि पुलिस ने इस मामले में नामित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी लेकिन उसके पिता द्वारा हत्या की आशंका जाहिर करने पर पुलिस विभाग में खलबली मची गई थी। आला अफसरो ने आनन फानन उसकी खोज शुरू की थी और रिश्तेदारो पर दबाब बनाया तो सफलता मिल गई है। नाबालिग अपने प्रेमी के साथ घर से निकली थी जो विभिन्न स्था...