सुल्तानपुर, नवम्बर 3 -- जयसिंहपुर-गोसाईंगंज, संवाददाता। जयसिंहपुर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर 24 घंटे के भीतर लापता हुई किशोरियों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने यह कार्रवाई ऑपरेशन मुस्कान व मिशन शक्ति के तहत की। कोतवाली क्षेत्र मसीरपुर निवासी अनीता विश्वकर्मा पत्नी पवन कुमार विश्वकर्मा ने 2 नवम्बर को पुलिस को बताया था कि 1 नवम्बर की शाम को डांटने पर उनकी 17 वर्षीय पुत्री अंशिका और 12 वर्षीय रुनझुन घर से बिना बताए कहीं चली गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन और स्थानीय सूत्रों की मदद से तलाश शुरू की। मोबाइल लोकेशन से पता चला कि दोनों अपने मामा राजेश विश्वकर्मा, निवासी बनकेगांव थाना कादीपुर में मौजूद है। जिसपर प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक रामराज यादव, कांस्टेबल अभिनीश पाल और...