कौशाम्बी, अगस्त 5 -- नौ दिन पहले लापता हुए सेल्समैन का सुराग नहीं लगने से खफा परिजनों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोखराज थाने का घेराव किया। करीब घंटे भर तक चले हंगामे के बाद अतिरिक्त निरीक्षक महेंद्र प्रताप ने उन्हें आश्वासन देकर घर भेजा। कोखराज गांव निवासी राजेश करेंटी स्थित एक पेट्रोल पंप में सेल्समैन था। 25 जुलाई को वह घर से पेट्रोल पंप जाने की बात कहकर निकला। इसी के बाद से लापता हो गया। परिवार वाले उसकी खोजबीन कर रहे थे। इसी बीच 31 जुलाई को पुलिस ने परिजनों को बताया कि लापता राजेश की बाइक व चप्पल सकाढ़ा गांव के बाहर गंगा नदी किनारे मिली है। इस पर अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। भतीजे गोविंद ने बताया कि रिपोर्ट लिखने के बाद पुलिस लाप...