सोनभद्र, जनवरी 28 -- अनपरा,संवाददाता। औड़ीमोड़ स्थित आदर्श नगर निवासी पवन कुमार दुबे की लापता हुई शिक्षक पत्नी अब पति से तलाक लेगी। लापता शिक्षिका की तलाश में जुटी पुलिस को पति ने यह जानकारी दी है। पति पवन दुबे ने पत्नी का लिखा पत्र व एक आडियों भी पुलिस को देकर अब पत्नी के लापता होने का कारण साफ कर दिया है। पुलिस के मुताबिक पवन का अंजली तिवारी से 24 सितंबर वर्ष 2024 को प्रेम विवाह हुआ था। पति-पत्नी दोनों निजी विद्यालय में शिक्षक हैं। गत 23 जनवरी को शिक्षिका घर से पढ़ाने के लिये गयी। लापता होने की सूचना अनपरा पुलिस को दी थी। पुलिस शिक्षिका की तलाश में हर एंगिल पर काम कर रही थी कि इसी दौरान शिक्षिका ने एक पत्र व आडियों अपने पति को भेजा। जिसमें कहा हैं कि अपनी मर्जी से पति का साथ छोड़कर आयी हूं। मैं उस शादी से खुश नही थी। शादी उसकी मर्जी के ...