हापुड़, जनवरी 3 -- गढ़मुक्तेश्वर। नगर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए व्यापारी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। व्यापारी के मिलने के बाद पुलिस और परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पिछले दिनों नगर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी प्रीति ने गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बताया कि उनके पति रोहित कुमार मंगलवार को घर से बाजार में सामान लेने के लिए गए थे। देर शाम को वह अपने घर नहीं आए तो परिवार के लोगों को उसकी चिंता होने लगी। परिवार के लोगों ने उनको काफी तलाश किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद व्यक्ति को तलाश कि, जिसके बाद शुक्रवार को उसको सकुशल बरामद करने के बाद परिवार के लोगों को सूपूर्द कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...