पिथौरागढ़, अगस्त 11 -- मुनस्यारी। मदकोट के प्रतिष्ठित व्यापारी भगत सिंह मर्तोलिया (70) के लापता होने पर परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी है। सोमवार को थानाध्यक्ष अनिल आर्या ने बताया कि पुत्र यतेंद्र सिंह की तहरीर के बाद लापता व्यापारी की खोजबीन की गई। शिव मंदिर के निकट गोरी नदी किनारे बुजुर्ग व्यापारी की लाठी मिली है। बताया कि जिसके बाद एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम नदी किनारे रेस्क्यू अभियान चला रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...