मुजफ्फरपुर, मई 20 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता गरहां थाने के भगवानपुर घोंचा गांव के मोहना टोला निवासी लापता गल्ला व्यवसायी मुकेश कुमार उर्फ वकील (36) का सोमवार को भुसाही पुल के नीचे नदी में शव मिला। नदी में शव दिखने के बाद आसपास के गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने मुकेश की हत्या कर नदी में शव फेंके जाने की आशंका जताई है। पुलिस के अनुसार मुकेश पर व्यवसाय में काफी बकाया था। इस कारण वे तनाव में रहते थे। मुकेश कुमार गल्ला का थोक कारोबार करता था। साथ ही उर्वरक का भी कारोबार करता था। मोतीपुर में अंडा उत्पादन फार्म में भी उसके चार पार्टनर थे। परिजनों ने बताया कि मुकेश अपने घर से साइकिल से रविवार तड़के 4:00 बजे निकला था। घर से निकलने से पहले उसने चार नंबरों पर कॉल कर बात की थी। उसका मोबाइल घर पर ही चार्ज में लगा था, जब दोपहर तक...