रुडकी, अप्रैल 5 -- 11 मार्च से लापता युवक को पुलिस ने शनिवार को यमुनानगर से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। कस्बा निवासी मूनसरीना ने 11 मार्च को अपने पुत्र अमजद की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने लापता 34 वर्षीय अमजद को यमुनानगर से सकुशल बरामद कर लिया। थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि अमजद को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...