पिथौरागढ़, मई 18 -- पिथौरागढ़। नगर में पुलिस ने एक व्यक्ति लापता व्यक्ति को ढूंढ निकाला है। रविवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते मैला निवासी केशव सिंह ने कोतवाली पहुंचकर सूचना दी कि उनके जीजाजी पुष्कर सिंह बीते 15 मई की शाम से बस स्टेशन क्षेत्र से लापता हैं। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कहीं सुराग नहीं लग रहा है। कोतवाल ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने खोजबीन शुरू की। टीम ने संभावित स्थानों पर गहन सर्च अभियान चलाया व सीसीटीवी फुटेज खंगाले और लापता को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...