बोकारो, अगस्त 19 -- गोमिया। गोमिया प्रखण्ड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिदरी गांव निवासी प्रेम कुमार सिंह का शव सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में घर से कुछ दूर एक डोभा में पाया गया। वे बीते रविवार की सुबह रोजाना की तरह सुबह सुबह अपने घर से घूमने के लिए निकले थे और देर शाम तक घर वापस नहीं लौटे, तभी से परिजन लगातार खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कहीं पता नहीं चला था। अगले दिन गांव का एक व्यक्ति जब डोभा की ओर से गुजर रहा था तो उसकी नजर पड़ी और परिजनों को सूचना दी। सूचना पर चतरोचट्टी थाना की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। फिर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...