मऊ, जून 18 -- दोहरीघाट। थाना क्षेत्र के मादी पुलिस चौकी अंतर्गत मुहम्दाबाद सिपाह गांव के पास मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई। कुछ देर बाद के रामपुर खजुरही निवासी जवाहिर सोनकर पुत्र खरपत्तू सोनकर के रूप में हुई। पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार की सुबह चिउटीडॉड़-मुहम्दाबाद सिपाह मार्ग किनारे पानी भरे गड्ढे में ग्रामीणों ने शव देखा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद शिनाख्त में जुट गई। कुछ देर बाद घोसी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर खजुरही निवासी जवाहिर सोनकर पुत्र खरपत्तू सोनकर उम्र 55 वर्ष के रूप में हुई। जो बीते 12 जून को घर से बाइक से निकले थे। जो देर रात तक नही लौटे।...