आरा, जुलाई 18 -- पीरो, संवाद सूत्र। लापता वोटरों की तलाश को लेकर आयोग पूरी तरह सक्रिय है। तलाश करने के लिए राजनीतिक दलों के साथ निर्वाचक निबंधक सह एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बैठक करने का फैसला लिया है। 19 जुलाई को सहार में दो बजे दोपहर से, तरारी में तीन बजे से, पीरो में चार बजे से बैठक बुलायी गयी है। बैठक में संबंधित प्रखंड के बीएलओ, बीएलए और भाजपा, कांग्रेस, जदयू, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, मार्क्सवादी पार्टी, जदयू, राजद, भाकपा माले, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी, जनसुराज पार्टी के अलावा सभी राजनीतिक दलों को बुलाया गया है। एसडीओ के अनुसार बैठक में लापता वोटरों की लिस्ट सार्वजनिक की जायेगी और तलाश में राजनीतिक दलों से सहयोग मांगा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...