जौनपुर, अगस्त 6 -- खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के शाहापुर गांव से लापता एक वृद्ध का शव बुधवार को मनेछा गांव के तालाब में उतराया मिला। पुलिस को सूचना दिए बगैर परिजन शव को तालाब से शव लेकर घर चले गए। पानी में डूबने से मौत की आशंका जताई जा रही है। शाहापुर गांव निवासी 65 वर्षीय छबीले बिंद तालाबों से कमल का फूल निकाल कर बिक्री करता था। उससे मिलने वाले पैसे से वह अपनी रोजी रोटी चलाता था। मंगलवार को वह घर से निकला तो शाम तक वापस नहीं लौटा। परिवार वाले देर रात तक क्षेत्र के तालाबों में तलाश किए। कहीं पता न लगने पर सुबह मनेछा के तालाब में ढूंढने पहुंचे। जहां वृद्ध का शव पानी में उतराया मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...