बहराइच, मार्च 6 -- बहराइच, संवाददाता । देहात कोतवाली के कटहा के मजरे पुरबियनपुरवा गांव के बाहर स्थित नाले मे गुरुवार दोपहर में वृद्ध का शव मिला है। वृद्ध बुधवार शाम घर से बाजार जाने को कहकर निकला था। घर न आने पर परिजनों की ओर तलाश की जा रही थी। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। कटहा के मजरे पुरबियनपुरवा निवासी 65 वर्षीय लालचंद्र पुत्र प्रेम चंद्र बुधवार शाम बाजार जाने को कह कर घर से निकले, फिर काफी समय बीतने पर घर नही आए। चिंतित परिजनों ने उनकी सभी संभावित जगहों पर तलाश की। परिजन थक हार कोतवाली गुमशुदगी दर्ज कराने को निकले। तो नाले के पास लोगों की भीड़ देख पहुंचे। नाले में लालचंद्र का शव पड़ा देखा। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल, फील्ड यूनिट के साथ पहुंचे। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम क...