आजमगढ़, नवम्बर 22 -- अहरौला, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरईपुर पथरा गांव के सीवान में नाले के समीप शुक्रवार को लापता वृद्धा का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। मौके से मिली साड़ी के आधार पर परिजनों ने कंकाल वृद्धा का होने का अंदेशा जताया है। अहरौला थाना क्षेत्र के बरईपुर गांव निवासी 65 वर्षीय विद्यावती देवी पत्नी रामनिवास मिश्रा चार अक्तूबर की दोपहर करीब ढाई बजे घर से अचानक लापता हो गई थी। ग्रामीणों संग परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। उसी दिन वृद्धा के पुत्र अरविंद मिश्रा ने अहरौला थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस वृद्धा की तलाश कर रही थी। अरविंद का कहना है कि उसकी मां मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। अरविंद मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। शुक्रवार की सुबह किसान गांव के सीवान में धान काट...