सहरसा, जून 14 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। पंचगछिया गांव से पांच दिन पूर्व लापता लड़की सिहौल गांव में एक घर से बरामद हुआ। सिहौल में लापता लड़की की सुचना मिलने के बाद कांड के अनुसंधानकर्ता पुअनि राजू कुमार ने बिहरा थाना पुलिस के साथ छापेमारी करते हुये लड़की को बरामद किया। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि लड़की बरामदगी के बाद इस मामले में पुलिस द्वारा अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। लड़की को कोर्ट में बयान हेतु भेजा गया है। मालूम हो कि पंचगछिया गांव निवासी प्रेमशंकर सिंह के यहां उनकी वृद्ध माता की देखभाल के लिये असम से एक उन्नीस वर्षीय लड़की रानी परिमल को लाया गया था। आठ माह पूर्व आई उक्त लड़की परिवार के सदस्य की तरह प्रेमशंकर सिंह के यहां रह रही थी। बताया जाता है कि 8 जून को घर के पास अवस्थित पोखर में निरमाल फेंकने गई ...