बोकारो, अक्टूबर 8 -- पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के चाकुलिया कुर्मीडीह से लापता 45 वर्षीय राजाराम रजवार का शव पांडे बांध स्थित जोरिया से बरामद किया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही फर्द बयान के आधार पर मामले में यूडी केस दर्ज कर हर संभावित बिंदु पर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन ने कहा कि मृतक सोमवार सुबह घर से निकलने के बाद घर वापस नहीं लौटा। परिवार के सदस्य खोजबीन करते हुए थाने पहुंचे। पुलिस भी हुलिया के आधार पर उसके तलाश में जुटी हुई थी। इस बीच जोरिया में शव होने की सूचना पर शव बरामद कर परिजनों से पहचान कराई गई। कयास लगाया जा रहा है कि सोमवार रात घर लौटते वक्त मृतक खेत के मेढ से पिछलकर जोरिया में जा गिरा। गिरने के बाद अचेत अवस्था में वो जोरिया से बाहर नहीं निकल पाया और उसकी...