बागेश्वर, अगस्त 30 -- पौंसारी में अतिवृष्टि के दौरान लापता तीन लोगों में से रमेश चंद्र जोशी का शव बरामद कर लिया है। अन्य की खोजबीन जारी है। प्रभावित परिवारों के लिए राजकी इंटर कॉलेज बैसानी में आपदा राहत शिविर बनाया गया है। यहां 12 परिवार के लोगों को रखा गया है। विधायक सुरेश गड़िया, डीएम आशीष भटगांई तथा एसपी चंद्रशेखर घोड़के रातभर शिविर में जमे रहे। विधायक ने कहा कि जब तक स्थिति पटरी पर नहीं आती वह यहीं जमे रहेंगे। मालूम हो कि गुरुवार रात पौंसारी के खाईजर तोक में अतिवृष्टि के बाद भूस्खलन हुआ, जिससे दो मकान मलबे में दब गए। इस भीषण आपदा में दो परिवारों के छह लोग प्रभावित हुए। एक 14 वर्ष के बालक को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बसंती देवी और बचुली देवी के शव बरामद किए गए थे। वहीं...