फिरोजाबाद, अक्टूबर 6 -- थाना खैरगढ़ पुलिस ने 3 दिन पूर्व गुमशुदा युवती को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। थाना खैरगढ़ पुलिस ने थाना क्षेत्र से 3 अक्तूबर को युवती की गुमशुदगी होने के बाद थाना प्रभारी द्वारा लगाई गई टीम ने युवती को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बरामद करने वाली टीम में थाना प्रभारी राकेश कुमार, उप निरीक्षक रमेश चंद्र, महिला उप निरीक्षक ज्योति तेवतिया, महिला कांस्टेबल शिखा रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...