बेगुसराय, जुलाई 25 -- नावकोठी। थाने के एक गांव से गायब युवती को पुलिस ने शुक्रवार को बरामद कर लिया। वह 18 मार्च से ही गायब थी। उसकी मां ने थाने में आवेदन देकर खोजबीन की गुहार लगाई थी। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मोबाइल लोकेशन तथा अन्य तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इसे मधुबनी जिले के सिरसी से बरामद किया गया है। इस बरामदगी में एसआई रंजीत कुमार तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...