गाज़ियाबाद, नवम्बर 22 -- मोदीनगर। सात दिन से लापता युवती का कोई सुराग नहीं लग सका है। पिता ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। आरोप है कि दरोगा अवकाश पर था। इसके चलते पुलिस ने अभी तक युवती को बरामद करने के लिए किसी तरह की कार्रवाई को आगे नहीं बढ़ाया है। शनिवार को कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस के दौरान पीड़ित ने पुत्री को सकुशल बरामद करने की मांग की। 15 नवंबर को व्यक्ति की छोटी बेटी एक सहेली से मिलने के लिए गई, तभी से लापता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...