बाराबंकी, अप्रैल 3 -- निन्दूरा (बाराबंकी)। तीन दिन पहले अचानक घर से लापता हुई युवती का शव शारदा नहर में उतराता हुआ मिला। इस मामले में परिजनों ने थाने में गुमशुदगी लिखाई थी। परिजनों ने कहा कि युवती मानसिक रूप से बीमार थी। पुलिस ने कहा कि नदी में कूदने से मौत प्रतीत हो रही है। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना बड्डूपुर थाना क्षेत्र के बाबाकुटी के समीप की है। बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बडावां मजरे झरसवां गांव निवासी खैरून निशा (20) पुत्री हाशिम तीन दिन पहले मंगलवार की शाम को घर से निकली थी। इसके बाद वह देर शाम तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। रिश्तेदारों से पूछताछ की मगर उसकी कुछ पता नहीं चला था। जिसे लेकर परिजनों ने बुधवार को बड्डूपुर कोतवाली में युवती की गुमशुदी दर्ज करा...