सीतापुर, अगस्त 2 -- लहरपुर, संवाददाता। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के बाहर यूकेलिप्टस के पेड़ के पास शुक्रवार सुबह 22 वर्षीय युवती का खून से लथपथ शव मिला। इसे लेकर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर एसपी अंकुर अग्रवाल व सीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस की पूछताछ के दौरान युवती के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री गुरुवार को शौच की बात कह कर घर से निकली थी। इसके बाद जब वो देर तक वापस नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की गई। इसके बाद गांव के बाहर स्थित बाग में युवती का गला रेता हुआ शव मिला। उसके हाथ में रूद्राक्ष की माला भी मिली। उधर, जांच पड़ताल के बीच घटनास्थल पर पहुंची एसओजी और फारेंसिक टीम ने रक्त के नमूनों के साथ रूद्राक्ष की माला सहित अन्य साक्ष्यों को संकलित किया। अब पुलिस रुद्राक्ष की माला वाले की पहचान करने में जुटी है। अपर पुलिस अधीक्षक आलोक स...