सीतापुर, जनवरी 10 -- मछरेहटा, संवाददाता। मछरेहटा के रामपुर में 24 घंटे से लापता युवती का शव मछरेहटा- जलालपुर मार्ग पर सरायन नदी पुल के निकट पेड़ से फंदे के सहारे लटका मिला। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मछरेहटा के रामपुर गांव निवासी मोहिनी (18) शनिवार दोपहर में मछरेहटा- जलालपुर मार्ग पर सरायन नदी पुल के निकट पेड़ से दुपट्टे के फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना पर मौके पर मछरेहटा पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। मां ममता ने बताया कि शुक्रवार शाम को मोहिनी बिना किसी को बताए घर से कहीं चली गई। उसको सारी रिश्तेदारी के यहां काफी ढूंढा गया मगर मोहिनी का कुछ पता नहीं चला। वह लोग लगातार अपनी पुत्री को तलाश रहे थे। इसी दौरान शनिवार शाम को नदी के किनारे एक शव फंदे से लटकने की...