कौशाम्बी, सितम्बर 14 -- महेवाघाट थाना क्षेत्र के बैरागीपुर निवासी दयाराम सोनी का 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ रज्जू शुक्रवार रात करीब आठ बजे घर से बिना बताए निकल गया। परिजन लगातार खोजबीन करते रहे, लेकिन कोई पता नहीं चला। थक-हारकर पिता ने थाने में तहरीर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर थाना महेवाघाट पुलिस टीम सक्रिय हो गई। सर्विलांस की मदद से मात्र 10 घंटे के भीतर युवक को ट्रेस कर लिया गया और सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। युवक ने बताया कि मिठाई की दुकान ठीक तरीके से नहीं चलने पर परेशान होकर वह बहन के घर पड़ोसी जनपद चित्रकूट के राजापुर चला गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...