दुमका, नवम्बर 22 -- दलाही। मसलिया थाना क्षेत्र के कठलिया पंचायत अंतर्गत निझोर जेटके टोला से लापता नरेन बास्की के 41 वर्षीय पुत्र रोबिन बास्की परिजनों को सकुशल बरामद हो गया है। पुत्र के सकुशल बरामदी से परिजनों में खुशी है। परिजनों ने बताया कि रोबिन मानसिक रूप से कमजोर हैं और अक्सर बिना बताए घर से निकल जाया करता था और हर बार लौट आता था। इस बार 12 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने से परिवार के सदस्यों में गहरी चिंता थी। परिवार लगातार खोजबीन और प्रशासन से सहायता की गुहार के बीच शुक्रवार को सूचना मिली कि रोबिन दुमका के हरीपुर क्षेत्र में देखा गया है। परिजन तत्काल वहां पहुंचे और रोबिन को सकुशल अपने साथ घर ले आए। पुत्र के मिलने से पिता नरेन बास्की सहित पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने राहत व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन औ...