दरभंगा, मई 13 -- हायाघाट/सुरहाचट्टी, हिटी। एपीएम थाना क्षेत्र की एक प्रेमिका पर अपनी सहेली के सहयोग से पड़ोसी गांव के अपने प्रेमी का अपहरण कर लिए जाने का आरोप लगाया गया है। लड़का गत नौ मई से गायब है। अब उसकी हत्या की आशंका जतायी जा रही है। इस मामले को लेकर लड़की के कथित प्रेमी दिघड़ा गांव निवासी राहुल सहनी (20) की मां रजनी देवी ने थाने में आवेदन देकर प्रेमिका एवं उसकी सहेली के विरुद्ध अपने पुत्र का उक्त दोनों लड़कियों द्वारा अपहरण कर हत्या किए जाने का संदेह भी जाहिर किया है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि राहुल को लड़की ने फोन कर अपने गांव स्थित तालाब किनारे बुलाया। राहुल अपने एक दोस्त के साथ रात लगभग 11:30 बजे बाइक से पहुंचा। दोनों की मुलाकात जारी थी कि इतने में चार-पांच नवयुवक पहुंचे और एकाएक राहुल के साथ मारपीट करने लगे। यह देख राहुल का दोस्त अप...