बाराबंकी, मई 30 -- सिरौली गौसपुर। हैदराबाद से फ्लाइट पकड़कर लखनऊ के लिए चला युवक गत सोमवार को एयरपोर्ट पर उतरने के बाद आज तक घर नहीं पहंुचा। इससे परिवार के लिए परेशान हैं। सिरौली गौसपुर क्षेत्र के ग्राम दुर्जनपुर पट्टी का युवक आफताब हैदराबाद में वेल्डिंग का काम करता है। आफताब 26 मई को लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने के बाद से लापता है। परिवार के लोगों ने बताया कि रात 8:55 बजे हैदराबाद से रवाना हुआ था। वह रात 10:55 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहंुचा था। इसके बाद लगभग सवा ग्यारह बजे अपनी पत्नी से फोन पर घर आने की सूचना दी। इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। परिवार ने रिश्तेदारों और दोस्तों के यहां तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस मामले में परिजनों ने थाना सफदरगंज में शिकायत की है। साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी, सीआईएसएफ और एयरलाइंस प्रबंधन से भी संपर्क कि...