रुद्रपुर, अक्टूबर 12 -- रुद्रपुर। रम्पुरा वार्ड-21 से एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल युवक के घर पहुंचे। उन्होंने पुलिस से युवक की जल्द बरामदगी की मांग की। जानकारी के मुताबिक, रम्पुरा वार्ड 21 निवासी मुकुल श्रीवास्तव पुत्र पप्पू श्रीवास्तव रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिवार ने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी। युवक के अचानक लापता होने की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक ठुकराल परिवार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और उन्होंने मुकुल के परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी ली। पूर्व विधायक ने मामले को लेकर संबंधित पुलिस अधिकारियों से फोन पर बात की और जल्द बरामदगी की मांग की। रम्पुरा चौकी प्रभारी प्रदीप कोहली ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। युवक की तलाश के प्रयास की जा रही है।...