कौशाम्बी, नवम्बर 11 -- परिजनों संग झगड़ा करने के बाद तीन दिन से लापता एक युवक की लाश बुधवार दोपहर पड़ोसी ग्राम प्रधान के अर्ध निर्मित मकान में फांसी के फंदे पर लटकती मिली। उसने खुदकुशी की या हत्या कर शव लटकाया गया ? पुलिस इसकी जांच कर रही है। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के मछौली गांव का 28 वर्षीय कुलदीप कुमार पुत्र राम ध्यान उर्फ सुतुन किसान था। रविवार को किसी बात पर परिजनों से उसका झगड़ा हुआ था। इसी के बाद से वह लापता था। परिवार वाले परिचितों व रिश्तेदारियों में उसकी खोजबीन कर रहे थे। बुधवार की दोपहर गांव के बाहर पड़ोसी गांव दानपुर के प्रधान अमित कुमार के अर्धनिर्मित मकान में उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली। इसकी जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। परिवारीजन बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस...