रुडकी, नवम्बर 18 -- दरगाह किलकिली साहब की जियारत कर लौटते समय अचानक लापता हुए युवक की तलाश में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उत्तर-प्रदेश के ग्राम बझेड़ा कलां, हापुड़ निवासी आरिफ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका 19 साल का भतीजा नासिर एक मई को दरगाह किलकिली साहब की जियारत कर कांपड़ पटरी मार्ग से वापस लौट रहा था। इस दौरान वह बिना बताए कहीं चला गया और फिर घर नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारों सहित आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका। अब परिजनों ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई है। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि युवक की गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...