रुडकी, सितम्बर 19 -- थाना क्षेत्र के लंढ़ौरा कस्बे से 18 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। तीन महीने से अधिक समय के बाद भी सुराग नहीं लगने पर पुलिस ने गुमशुदगी को अपहरण की धाराओं में बदल दिया है। नौ जून को नईम निवासी बाहरी किला लंढ़ौरा घर से निकला था। उनकी मां गुलशन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि घर से निकलने के बाद नईम से कोई संपर्क नहीं हुआ। परिवार ने उनका इंतजार किया, लेकिन जब फोन पर कोई जवाब न मिला तो चिंता बढ़ गई। लापता की मां ने 16 जून को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि युवक की गुमशुदगी को अपहरण की धाराओं में तरमीम कर मामले की नए सिरे से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...